शहर की विभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज पूरी श्रद्धा और शांति के साथ अदा की गई। शाही ईदगाह में ईद की नमाज चंद्र दर्शन के बाद ईद के दिन आयोजित होगी, जिसे अल्हाज मौलाना अब्दुल जाहिर सिद्दीकी अदा कराएंगे। यह नमाज सुबह 9:15 बजे शुरू होगी।
आज जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज के दौरान हाफिज अब्दुल हक हाशमी ने लोगों से सदका-ए-फित्र की रकम 75 रुपये अदा करने की अपील की। उन्होंने नमाज के महत्व और इसके आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करने का महत्वपूर्ण जरिया है।

शहर की प्रमुख और मोहल्लों की छोटी मस्जिदों में भी नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। इसी क्रम में अहमद खा मंडी की जामा मस्जिद में अब्दुल हक ने नमाज अदा कराई और मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
इस मौके पर संरक्षक निजामुल हक खान, मुशीर आलम खान, रियाजुल हक खान, आले खान, इकबाल खान, अनीस अंसारी, अरशद अंसारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Author: fastblitz24



