Fastblitz 24

मोजो से बनाएं समाजोपयोगी कंटेंट: कुलपति

जौनपुरवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित मोबाइल जर्नलिज्म (मोजो), मीडिया लेखन एवं फोटोग्राफी विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हुआ। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को मोजो के विविध पहलुओं को विस्तार से समझाने के लिए पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन का उपयोग किया गया। कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग और पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समापन समारोह में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।

समापन समारोह में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने वाले युवाओं को हमेशा सत्य और निष्पक्षता बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मोजो का उपयोग समाजोपयोगी कंटेंट तैयार करने और इसे प्रभावी ढंग से प्रसारित करने में किया जाना चाहिए। कुलपति ने कहा कि सच की ताकत ही पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बनाती है। पत्रकारिता सत्ता और समाज के बीच सेतु का कार्य करती है और समय-समय पर मार्गदर्शन भी प्रदान करती है

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति केंद्रीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक (मध्य प्रदेश) के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रो. राघवेंद्र मिश्रा ने कार्यशाला में मीडिया लेखन और मोजो पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति ने पत्रकारिता को नया आयाम दिया है। मोबाइल टेक्नोलॉजी ने न केवल पत्रकारिता को री-डिफाइन किया है, बल्कि इसके काम करने के तरीकों में भी आमूलचूल परिवर्तन किया है।

प्रो. मिश्रा ने कहा कि टेक्नोलॉजी ने हर व्यक्ति को स्मार्ट बना दिया है, जिससे समाचार प्रस्तुति और प्रसार की प्रक्रिया पूरी तरह बदल गई है। पहले जहां खबरें केवल प्रिंट मीडिया, रेडियो और टीवी तक सीमित थीं, वहीं आज हर व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से पत्रकार बन सकता है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग के दौर में पत्रकारिता ने एक नया मोड़ लिया है।

प्रो. मिश्रा ने यह भी बताया कि पहले समाचारों के प्रकाशन से पहले गेटकीपिंग (खबरों की जांच-परख) की प्रक्रिया हुआ करती थी, लेकिन आज सोशल मीडिया ने इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। इससे खबरों की विश्वसनीयता को बनाए रखना एक चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य की पत्रकारिता पूरी तरह से डिजिटल तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगी।

 

इस अवसर पर जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

प्रथम सत्र का संचालन डॉ. सुनील कुमार ने किया।

 

द्वितीय सत्र का संचालन डॉ. चंदन सिंह ने किया।

 

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित मिश्र ने प्रस्तुत किया।

 

 

कार्यशाला में डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, अर्पित यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार, राहुल गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love