मुंगराबादशाहपुर। राधेश्याम पैलेस में सर्ववैश्य समाज द्वारा तृतीय होली मिलन एवं सम्मान समारोह गुरुवार देर रात हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह की खास बात रही कि राधा-कृष्ण के स्वरूपों संग महिलाओं ने फूलों की होली खेली और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य, सलाहकार आलोक गुप्ता पिंटू, मनीष केशरी, पशुपति नाथ मुन्ना, राजीव गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन जायसवाल, महामंत्री पूजा ऊमरवैश्य, सत्यभामा और कोमल केशरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

समारोह में समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें इंजीनियर श्रुति ऊमरवैश्य, डॉ. अभिषेक केशरी, डॉ. श्रद्धा ऊमरवैश्य, शिवानी मोदनवाल और शिक्षिका सुरभि को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन सुरियावां विनय चौरसिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी प्रांत अवधेश चंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण भोजवाल आज़ाद और भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने यह सम्मान प्रदान किया।
चेयरमैन विनय चौरसिया ने कहा कि होली आपसी प्रेम, सद्भावना और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने वैश्य समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। वक्ताओं में अवधेश चंद्र गुप्ता, अरुण आज़ाद, पूर्व चेयरमैन शिव गोविंद साहू, उमाशंकर चौरसिया और सुमन जायसवाल ने कहा कि यदि समाज के सभी वर्ग संगठित होकर कार्य करें, तो समाज की जड़ें और मजबूत होंगी।
कोरियोग्राफर पवन कुमार के निर्देशन में गणेश वंदना, होलिया में उड़े रे गुलाल, हनुमान चालीसा और अन्य डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। वहीं, राधा-कृष्ण स्वरूपों में सजे कलाकारों ने महिलाओं संग फूलों की होली खेलकर वाहवाही बटोरी। समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भक्ति, पंजाबी, धार्मिक और होली गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं।
महिला मंडल की पदाधिकारी सुमन जायसवाल, बीना गुप्ता, पूजा जायसवाल, स्मिता भोजवाल, अंजु कासौधन, वर्षा केशरी, नीतू अग्रवाल, सुजाता साहू, ममता जायसवाल और प्रिया ऊमरवैश्य ने बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
समारोह में सलाहकार इंजी. उमाशंकर भोजवाल के पिता बेचूंराम भोजवाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम में रतनलाल जायसवाल, प्रेमचंद मोदनवाल, पशुपतिनाथ, माता प्रसाद चौरसिया, दयाराम साहू, कैलाश चंद्र मोदनवाल सहित समाजसेवी, पत्रकार, संभ्रांत व्यक्ति, युवजन संघ और महिला मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राजकुमार नेता, आलोक गुप्ता पिंटू, राजकुमार केशरी, जितेंद्र अग्रवाल, सौरभ जायसवाल, मनोज जायसवाल, दीपक मोदनवाल और संदीप कसेरा ने किया।
अंत में सभी अतिथियों को रंग-गुलाल लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, और कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Author: fastblitz24



