जौनपुर: थाना बक्शा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला ग्राम अर्धपुर, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर का है, जहां वादिनी रीता देवी (पत्नी प्रेमलाल निषाद) ने अपनी पुत्री प्रिया निषाद (उम्र 15 वर्ष) के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
रीता देवी के अनुसार, उनके गांव के अखिल निषाद (पुत्र रामजीत निषाद) का उनकी बेटी से पिछले एक साल से बातचीत होती थी। 22 जनवरी 2025 को अखिल निषाद ने प्रिया निषाद को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा लिया। काफी खोजबीन के बाद पीड़िता 25 जनवरी 2025 को घर वापस आ गई, लेकिन लोकलाज के कारण परिजनों ने तत्काल शिकायत दर्ज नहीं कराई। जब वादिनी शिकायत करने आरोपी के घर पहुंची तो रामजीत निषाद (पुत्र राजपत निषाद) ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

वादिनी की शिकायत पर थाना बक्शा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अपहृत लड़की के मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Author: fastblitz24



