जौनपुर। शनिवार को थाना केराकत क्षेत्र के एक नाबालिक अपहरण के दर्ज मामले में पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस द्वारा दी गई सूचना से यह जानकारी प्राप्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2024 में सरौनी पश्चिम पट्टी एक निवासी ने कोतवाली केराकत में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 सितंबर को सुबह 11 बजे के करीब सोनू यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासी ग्राम तरियारी, थाना केराकत, उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों के अनुसार, 11 सितंबर 2024 को सोनू ने अपने मोबाइल नंबर से कॉल कर बताया कि वह वाराणसी में है और कुछ ही घंटों में घर वापस आ जाएगा, लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटा। इस घटना से परिजनों को गहरी चिंता हो गई और उन्होंने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के साथ अपहृत के आधार कार्ड और प्रगति पत्र की प्रतियां भी संलग्न की गईं थी ।
कोतवाली पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी कि पुलिस को सोनू की मौजूदगी की सूचना अपने मुखबिरों से मिली। गुस्सा मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे आरोपी सोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Author: fastblitz24



