Fastblitz 24

नाबालिग से छेड़छाड़ के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर: थाना सुजानगंज क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 3 मार्च 2025 को शाम 6 बजे ग्राम डोमपुर खास, खुजीडीह, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर में हुई थी। पीड़िता के पिता रामधन प्रजापति द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उनकी पुत्री शिवानी प्रजापति खेत में शौच के लिए गई थी, तभी पड़ोस के अजय मौर्या (पुत्र लालचंद मौर्या) एवं शैलेश यादव (पुत्र रामकैलाश यादव) ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे मारने-पीटने की कोशिश की। लड़की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।

पीड़िता के पिता ने थाना सुजानगंज में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज