Fastblitz 24

स्वास्थ्य विभाग में 56 सुरक्षा कर्मचारियों की छंटनी, विरोध में आत्मदाह की धमकी

जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय समेत जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात 56 सुरक्षा कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया, जिससे उनके परिवार पर संकट गहरा गया है। कर्मचारियों का कहना है कि यह निष्कासन मुख्यमंत्री के आदेश के विरुद्ध है, जिसमें उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नौकरी से न निकालने का निर्देश दिया था।

पूर्व में जनपद के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा था कि किसी भी आउटसोर्सिंग कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने 56 सुरक्षा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, जिससे वे आक्रोशित हो गए हैं।

नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उन्हें तत्काल बहाल किया जाए। उनका कहना है कि यदि उनकी नौकरी वापस नहीं दी गई, तो वे जिला अस्पताल में सामूहिक आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।

इस मामले को लेकर कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है, और उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love