Fastblitz 24

ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग, दो छात्राओं ने बचने के लिए बालकनी से लगाई छलांग

ग्रेटर नोएडा– ग्रेटर नोएडा के एन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के दौरान दो छात्राएं हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर फंस गईं और जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी।

जानकारी के अनुसार, यह घटना नॉलेज पार्क-3 क्षेत्र में स्थित हॉस्टल में हुई। आग एसी के कंप्रेसर ब्लास्ट होने की वजह से लगी और तेजी से फैल गई। घटना के समय हॉस्टल में मौजूद कुछ छात्राएं बाहर निकलने में सफल रहीं, लेकिन दो छात्राएं दूसरी मंजिल पर फंस गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में हॉस्टल की खिड़कियों से उठती भीषण लपटें देखी गईं।

स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। सीढ़ी की सहायता से दो छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया, हालांकि एक छात्रा बचने के प्रयास में गिर गई। दमकल विभाग के अनुसार, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे आग लगने की सूचना मिली

“जैसे ही हमें एन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने की जानकारी मिली, हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हमारे अग्निशमन अधिकारी (FSO) भी मौके पर मौजूद थे,” उन्होंने कहा।

दमकल विभाग के अनुसार, राहत की बात यह रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई और सभी छात्राएं सुरक्षित बचा ली गईं। आग लगने के कारणों की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज