वाराणसी: वाराणसी पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई में 25 हजार रुपये का ईनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी रामप्रवेश कुमार गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत ओडासन गांव का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

आरोपी पर गोवंश तस्करी का आरोप है। पुलिस ने बताया कि गत दिनों अवैध तरीके से एक पिकअप में क्रूरता पूर्वक लादकर गोवंश को पश्चिम बंगाल तस्करी किया जा रहा था।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दे रही थी। फरार अपराधी पर पुलिस अधिकारियों की ओर से 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

Author: fastblitz24



