Fastblitz 24

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मना ईद-उल-फ़ित्र का त्योहार

हजारों की संख्या में नमाजियों ने अदा की ईद की नमाज, अमन-शांति और देश की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

जौनपुरविकास खंड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के मानीकलां में सोमवार को ईद-उल-फ़ित्र की नमाज बड़े धूमधाम से अदा की गई। अकीदतमंदों ने ईदगाह और मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की और देश की सलामती, अमन-भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

मानीकलां ईदगाह में मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अमजद ख़ान कासमी ने तकरीर पेश करते हुए कहा कि ईद-उल-फ़ित्र की नमाज के बाद खुतबा जरूर सुने और अपने आसपास के लोगों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने हराम चीजों से परहेज करने, माता-पिता की सेवा करने और पर्दे पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि घरो में कुरान की तिलावत करें और जो भी मांगा जाए, वह केवल रब से मांगे क्योंकि वही सबको देने वाला है।

मानीकलां ईदगाह में सुबह 7:00 बजे हाफिज मोहम्मद अशहद ख़ान अल कासमी ने नमाज अदा कराई। उनके पिता हाफिज रियाज अहमद खान हर साल ईद की नमाज अदा कराते थे, लेकिन इस बार तबीयत नासाज होने के कारण उन्होंने अपने बेटों को जिम्मेदारी सौंपी। पहली बार ईदगाह में एक नए इमाम की इमामत में नमाज अदा कराई गई। मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अमजद खान कासमी ने उम्दा तक़रीर पेश की, जबकि हाफिज मोहम्मद अशहद खान अल कासमी ने खूबसूरत अंदाज में कुरान की तिलावत की और ईद-उल-फ़ित्र की नमाज अदा कराई।

इसके अलावा, मदरसा अरबिया जियाउल उलूम मानीकलां में सुबह 6:45 बजे, जन्नतुल फिरदौस मस्जिद में 7:15 बजे और अन्य कई स्थानों पर 6:30 से 7:30 बजे तक नमाज अदा की गई। सोंगर ईदगाह में मौलाना बैतुल्लाह, बरंगी ईदगाह में मौलाना फ़ख़रूद्दीन, भुड़कुडहां ईदगाह में मौलाना उबैद साहब, और गुरैनी ईदगाह में मुफ्ती शमीम साहब ने नमाज अदा कराई।

नमाज के बाद ईदगाह और मस्जिद से निकलकर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। बधाइयों का यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर सेवइयां खाईं और मुंह मीठा किया।

रविवार की शाम ईद का चांद नजर आते ही रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सोमवार को जिले में पूरे उत्साह और उमंग के साथ ईद मनाई गई। मानीकलां ईदगाह पर हजारों की संख्या में नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की।

ईद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष खेतासराय पुलिस बल के साथ गश्त करते नजर आए। ईदगाहों के आसपास लगे मेलों में मिठाइयों, खानपान और घरेलू जरूरतों के सामानों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

इस अवसर पर मोहम्मद अरशद ख़ान प्रधान, मोहम्मद आसिफ़ सिद्दीकी, मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, मोहम्मद फ़ैसल सिद्दीकी, मोहम्मद अफ़रीदी सिद्दीकी, ज़ैन अब्दुल्लाह सिद्दीकी, सारा सिद्दीकी, कमालुद्दीन (जिला पंचायत सदस्य), अल्ताफ़ अहमद, अनवारुद्दीन, नदीम अनवर, नौशाद अहमद, हाफिज मोहम्मद अख़लद ख़ान, हाजी इश्तियाक अहमद, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद अब्दुल्लाह, मोहम्मद अली, महताब आलम समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह समाचार लेख अब सही वर्तनी और समाचार शैली में तैयार है। अगर इसमें कोई और सुधार या अतिरिक्त जानकारी जोड़नी हो, तो बताइए!

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज