जलालपुर – थाने पर तैनात होमगार्ड जवान ओम प्रकाश दुबे के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को जलालपुर थाना परिसर में प्रदीप दुबे, अध्यक्ष होमगार्ड, की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता चंदन सेठ और जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में सभी कर्मियों को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है। उन्होंने ओम प्रकाश दुबे को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि सुरक्षा कर्मी समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कोरोना काल में भी होमगार्ड जवानों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर जनता की सेवा की है।

फिल्म अभिनेता चंदन सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में नियुक्ति, स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। सभी सरकारी कर्मचारियों को इस चक्र से एक न एक दिन गुजरना पड़ता है और इसे सहजता से स्वीकार करना चाहिए।
समारोह के दौरान फिल्म अभिनेता चंदन सेठ और थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान ओम प्रकाश दुबे को फूल माला, शॉल, अंगवस्त्र और साइकिल उपहार स्वरूप भेंट की और उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर एसआई राकेश राय, एसआई मोहन प्रसाद, महिला एसआई चिंता राय, राकेश सिंह, पीयूष सिंह, अजय प्रताप सिंह (बीओ), बृजभूषण उपाध्याय (प्लाटून कमांडर), कृपाशंकर दुबे (प्लाटून सहायक कमांडर), सतीश उपाध्याय (उपाध्यक्ष), सुनील मिश्रा (संगठन मंत्री), सुशील उपाध्याय (संरक्षक), राजेश यादव (कोषाध्यक्ष) सहित थाना के सभी पुलिसकर्मी व होमगार्ड जवान उपस्थित रहे
आपका समाचार लेख अब सही वर्तनी और समाचार शैली में तैयार है। यदि इसमें कोई और संशोधन या अतिरिक्त जानकारी जोड़नी हो, तो बताइए!

Author: fastblitz24



