Fastblitz 24

तरवां थाने में दलित युवक की हिरासत में मौत, किसान नेताओं ने की परिजनों से मुलाकात

आजमगढ़: तरवां थाने में दलित युवक सनी की हिरासत में मौत के बाद किसान नेताओं और मानवाधिकार संगठनों ने परिजनों से मुलाकात की। इस मुलाकात में रिहाई मंच महासचिव किसान नेता राजीव यादव, डाक्टर शिवकुमार, अधिवक्ता विनोद यादव सहित कई अन्य नेता शामिल थे।

सनी की मां कुसुम देवी ने बताया कि उनके बेटे की रात में ही मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस ने शव को रात में ही थाने से भेज दिया था। सनी की चाची सुनीता देवी ने पुलिस के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके बच्चे को जींस में ले गए थे, लेकिन लोअर में ले आए।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि सनी की हत्या कर मामले को छुपाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सनी के पिता हरिकांत ने दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की है।

इस मामले में किसान नेताओं और मानवाधिकार संगठनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और पीड़ित परिवार के साथ न्याय की मांग की है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज