Fastblitz 24

गुरुग्राम में मोमोज की आड़ में मांस सप्लाई का खुलासा, चार गिरफ्तार

गुरुग्राम: धुनेला स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसायटी से मांस की अवैध सप्लाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला और उसके पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला मोमोज की रेहड़ी लगाने के साथ-साथ फ्लैट से डिलीवरी ब्वाय के माध्यम से मांस की सप्लाई कर रही थी। इस खुलासे के बाद स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला पिछले तीन वर्षों से इस सोसायटी में रह रही थी और गेट के पास ही मोमोज की रेहड़ी लगाती थी। इसमें वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के मोमोज बेचे जाते थे। लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या मोमोज में नूंह से लाया गया मांस मिलाया जा रहा था? पुलिस ने इस दिशा में भी जांच शुरू कर दी है।

रविवार सुबह सुरक्षा गार्डों ने दो डिलीवरी ब्वाय – सद्दाम और मुकश्लेवर को संदिग्ध बैग के साथ रोका। जांच में पता चला कि बैग में मांस था, जिसे फ्लैट नंबर 5804 से लाया गया था। इसके बाद पुलिस ने मुख्तार हुसैन, अनवारी खातून और दोनों डिलीवरी ब्वाय को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।

महिला रोजकामेव, नूंह से स्कूटी के जरिए रात में मांस लाती थी और सुबह डिलीवरी ब्वाय के माध्यम से इसकी सप्लाई की जाती थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य सप्लायर असगर को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज