जौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के चकप्यार अली निवासी सोनी देवी ने अपनी 16 वर्षीय बेटी तान्या के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थिनी के अनुसार, 25 मार्च 2025 को उनकी बेटी बिना किसी को बताए घर से चली गई थी। परिजनों ने रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने 26 मार्च 2025 को थाना कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और इस मामले में आरोपी की तलाश में जुट गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |


Author: fastblitz24



