Fastblitz 24

सहारनपुर में रेलवे यार्ड में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, एक घंटे के प्रयासों के बाद पटरी पर लाया गया

सहारनपुर : सहारनपुर के खानआलमपुरा रेलवे यार्ड में मंगलवार को एक खाली मालगाड़ी का पिछला डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटे के प्रयासों के बाद डिब्बे को पटरी पर लाया गया।

इस घटना के कारणों की जांच शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं और जांच होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

यह घटना सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों में रेलगाड़ियों के बेपटरी होने की बढ़ती घटनाओं को दर्शाती है। पिछले चार वर्षों में इस क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें बेपटरी हो चुकी हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज