सहारनपुर : सहारनपुर के खानआलमपुरा रेलवे यार्ड में मंगलवार को एक खाली मालगाड़ी का पिछला डिब्बा पटरी से उतर गया। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटे के प्रयासों के बाद डिब्बे को पटरी पर लाया गया।
इस घटना के कारणों की जांच शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं और जांच होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

यह घटना सहारनपुर और आसपास के क्षेत्रों में रेलगाड़ियों के बेपटरी होने की बढ़ती घटनाओं को दर्शाती है। पिछले चार वर्षों में इस क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें बेपटरी हो चुकी हैं।

Author: fastblitz24



