Fastblitz 24

वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय को एआईसीटीई से चार नए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स की मान्यता

जौनपुरवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से चार नए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स की मान्यता प्राप्त हुई है। ये प्रोग्राम इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) हैं। इसके अलावा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोग्राम में सीटें 60 से बढ़ाकर 120 कर दी गई हैं।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह के नेतृत्व में हासिल किया गया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश भास्कर और इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. सौरभ पाल की देखरेख में विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों – इंजी. सत्यम उपाध्याय, इंजी. सौरभ वी. कुमार और इंजी. अशोक यादव ने इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस मंजूरी से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई मिली है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए इंजीनियरिंग संकाय के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह कदम छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक अवसरों का द्वार खोलेगा।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love