Fastblitz 24

पत्नी ने दी ‘मेरठ कांड’ जैसी धमकी, डरे हुए JE पति ने लगाई गुहार

गोंडा। जिले में एक अवर अभियंता (JE) ने अपनी पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर जान से मारने और शव को ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में जेई ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, 

पीड़ित अभियंता ने बताया कि वर्ष 2016 में प्रेम विवाह किया था और उनकी एक तीन वर्षीय बेटी भी है। उन्होंने पत्नी के नाम पर तीन टैक्सी गाड़ियां भी खरीदी थीं। लेकिन अब पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध है, जिससे उनके बीच विवाद बढ़ गया।

पीड़ित ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि जब उन्होंने पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखा और इस बारे में पूछा, तो पत्नी ने न केवल मारपीट की, बल्कि ‘मेरठ कांड’ की तरह ड्रम में डालकर हत्या करने की धमकी भी दी।

नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि यह पति-पत्नी का आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

क्या है ‘मेरठ कांड’?

मेरठ में कुछ समय पहले मुस्कान हत्याकांड सामने आया था, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया था। पुलिस जांच के बाद इस मामले का खुलासा हुआ और आरोपी मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया था।

गोंडा के इस ताजा मामले ने एक बार फिर ‘मेरठ कांड’ की यादें ताजा कर दी हैं। पुलिस इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज