मड़ियाहूं – कंपोजिट विद्यालय जमुआं में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत गाजे-बाजे के साथ छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने सेवित क्षेत्र में रैली निकालकर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई। इसके पश्चात, 31 मार्च 2025 को अवकाश ग्रहण करने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक फूलचंद तिवारी और पारसनाथ यादव के सम्मान में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉ. अतुल प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों को विद्यालय परिवार एवं ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, ‘यथार्थ गीता’ और विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा शिक्षकों द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक ही वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशित करता है। अपनी सेवा के बल पर अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक कई पीढ़ियों तक याद किए जाएंगे।”
समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान तेज बहादुर यादव ने की, जबकि संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव और अश्विनी कुमार ने किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई मड़ियाहूं के मंत्री फूलचंद तिवारी ने अपना पदभार अश्विनी कुमार को सौंपा, और जिला इकाई ने उन्हें ब्लॉक इकाई का संरक्षक मनोनीत किया।
समारोह को शिवकुमार सरोज, रविंद्र बहादुर सिंह, राय साहब यादव, जय सिंह यादव, श्यामनी सिंह, सिनिध सिंह, डॉ. मनोज सिंह, यादवेंद्र नाथ यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर बद्रीनाथ यादव, रमेश चंद्र, विजय भास्कर, सत्य प्रकाश, राकेश यादव, मार्तंड सिंह, दीपिका तिवारी, संध्या यादव, मातो श्री ग्राम विकास मंडल के रमाशंकर यादव, हरिदास यादव, राजकुमार यादव, राम सज्जन यादव, जयराम नेता, अनिल यादव समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार एवं ब्लॉक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author: fastblitz24



