जौनपुर: नए शिक्षण सत्र के प्रथम दिवस पर विद्यालयों में प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, बीईओ अजीत सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरू सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में बच्चों का स्वागत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, प्रधानाध्यापक संयुक्ता सिंह एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों का तिलक कर, रोली-चंदन लगाकर और पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया गया
इस आयोजन में अभिभावकों की भी भारी संख्या में भागीदारी रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ‘कायाकल्प योजना’ के तहत विद्यालयों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

बीईओ अजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में परिषदीय स्कूल आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण हैं और योग्य शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में प्रवेश कराएं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह धीरू ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश दिया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षक निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, जिसके कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चे निजी विद्यालयों से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष संजय राय, उपाध्यक्ष शुभम पाल, रीनू देवी, फूलकुमारी शुक्ला, आशा देवी, सुषमा यादव, राजकुमारी, चिंता देवी, सितारा देवी सहित अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में ब्लॉक प्रमुख, बीईओ एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में प्रवेशोत्सव मनाया। इस दौरान कक्षा 1 में 15 नए बच्चों का नामांकन किया गया। नवनामांकित विद्यार्थियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा कॉपी, पेंसिल, रबर और पानी की बोतल प्रदान की गई। सभी छात्रों को पाठ्यपुस्तकें भी वितरित की गईं।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव, श्यामधर यादव, मंजू जैसवार, नेहा जायसवाल, गजाला बानो, आराधना उपाध्याय, मनोज गुप्ता एवं माधुरी सिंह उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त, ब्लॉक के अन्य प्राथमिक विद्यालयों जैसे चौरामोहनदास, देहजुरी, सतलपुर सहित अन्य विद्यालयों में भी प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई और प्रथम दिवस पर किताबें भी वितरित की गईं।

Author: fastblitz24



