Fastblitz 24

सीबीसी जांच के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर: डॉ. श्रीनिवास

तेजीबाजार: स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को सीबीसी (Complete Blood Count) जांच के लिए नई मशीन का शुभारंभ तेजीबाजार के चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीनिवास निगम के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ. निगम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। अब मरीजों को खून जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जहां पहले सीबीसी जांच के लिए मरीजों को दो से तीन सौ रुपये खर्च करने पड़ते थे, वहीं अब यह जांच पूरी तरह निःशुल्क होगी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपलब्ध रहेगी।

सुविधाओं का हो रहा विस्तार डॉ. श्रीनिवास निगम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में धीरे-धीरे अन्य जरूरी जांचों की सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और उन्हें अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचाया जा सके।

इस मौके पर वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन (एल.टी.) विनय कुमार, एल.टी. सौरभ उपाध्याय, जितेंद्र बहादुर, ओम प्रकाश, दिलीप कुमार, साहुल कुमार, शुभम, प्रमोद, एनएम रंभा सिंह, रंजना सहित अन्य कई स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love