मीरगंज – क्षेत्र के बरैया काजी स्थित मां दुर्गाजी विद्यालय में शिक्षक सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में कार्यरत वाइस प्रिंसिपल मंगला प्रसाद मिश्र को 35 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक और शिक्षकों ने उन्हें मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
समारोह के दौरान विद्यालय प्रभारी लालमणि सिंह ने कहा कि श्री मिश्र ने 1990 में संस्था से जुड़ने के बाद 1995 में विद्यालय के प्रभारी का पदभार ग्रहण किया। उनके कुशल नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा के कारण विद्यालय से पढ़कर निकले कई मेधावी छात्र आज विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।

विद्यालय के प्रबंधक सूर्यप्रकाश सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षक को आदर्श शिक्षक की संज्ञा देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक तेज बहादुर सिंह को भी सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त किया गया।
समारोह में प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, उदय प्रताप, विजय शंकर, शमशेर, पूनम, सुविना, एल. डी. दुबे, प्रशांत कुमार मिश्र, आशीष शुक्ल, सुजीत यादव, अंशुमान, विराट सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



