Fastblitz 24

शहर में नवीन कला शिक्षा की शुरुआत, ‘नवीन फाइन आर्ट कोचिंग’ का उद्घाटन

जौनपुरशहर के सिविल लाइन रोड स्थित सावित्री कॉन्वेंट स्कूल, अंबेडकर तिराहा पर कला प्रेमियों के लिए एक नई पहल की शुरुआत हुई। यहां ‘नवीन फाइन आर्ट कोचिंग’ का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कोचिंग संचालक एवं विशेषज्ञ कला शिक्षक नवीन विश्वकर्मा ने अपने पिता, सेवा निवृत्त सरकारी ऑडिट अधिकारी श्री शिवकुमार विश्वकर्मा के साथ मिलकर हस्तनिर्मित सरस्वती माता की पेंटिंग के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया।

इस विशेष अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सावित्री कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक डॉ. अजीत अस्थाना, प्रीति यादव, रजत सुतर्धार, मनोज प्रजापति, उमनाथ सिंह हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक, आदर्श पाठक, राजीव वर्मा, राहुल विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा एवं अविचल शामिल थे।

संचालक नवीन विश्वकर्मा ने उद्घाटन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “यह कोचिंग सेंटर मेरे सपनों का साकार रूप है। मेरा उद्देश्य उभरते कलाकारों को चित्रकला की बारीकियों से परिचित कराना और उनकी प्रतिभा को निखारना है।”

इस कोचिंग सेंटर में कला प्रेमियों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। कोचिंग क्लासेस प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक संचालित होंगी। खास बात यह है कि इसमें हर उम्र के लोग प्रवेश ले सकते हैं, चाहे वे बच्चे हों, युवा हों या वृद्ध। इस आर्ट कोचिंग में पेंटिंग, ड्रॉइंग, स्केचिंग आदि के विभिन्न पहलुओं में विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस पहल से शहर के कला प्रेमियों को एक नई दिशा मिलेगी और वे अपनी कला को नए आयाम तक ले जा सकेंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज