लखनऊ: पंजाब किंग्स ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसे पंजाब ने महज 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उनके आक्रामक शॉट्स ने विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।

लखनऊ की धीमी शुरुआत
लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत धीमी रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कप्तान का बयान
मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ने कहा, “हम पिच को सही से नहीं पढ़ सके, जिससे हमारी बल्लेबाजी प्रभावित हुई।”
अगला मुकाबला
आईपीएल में आज बेंगलुरु और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी होंगी।

Author: fastblitz24



