बरसठी– बरसठी क्षेत्र के महुआरी ग्रामसभा में स्थित अवध इंटरनेशनल स्कूल महुआरी का तीसरा वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी कक्षाओं के टॉपर छात्रों को मेडल पहनाकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें स्वागत गीत, दहेज प्रथा के विरोध में नाटक, शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम आदि शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बरसठी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने सभी टॉपर छात्रों को मेडल पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, डॉ. आर. बी. चौहान, डायरेक्टर कमला हॉस्पिटल मछलीशहर ने सभी टॉपर छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के डायरेक्टर विवेक पांडेय ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संरक्षक प्रेम मिश्रा, विशिष्ट अतिथि दिनेश चंद्र तिवारी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), इंद्रेश तिवारी, हरि श्याम पांडेय (प्रधान), घनश्याम दुबे, राकेश शुक्ला, विजय मिश्रा, अशोक शुक्ला (पूर्व प्रधान), मिलिंद शुक्ला, विवेक दुबे, कर्मानंद यादव (प्रदेश सचिव, सपा), रविंद्र यादव, विवेक यादव, राकेश यादव आदि विशिष्ट जन मौजूद रहे।
विद्यालय के शिक्षकगण, जिनमें शुभम सर, विमल सर, एस. के. सर, रूपम मैम, शिल्पी मैम, उजाला मैम आदि शामिल थे, ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावक एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया।

Author: fastblitz24



