Fastblitz 24

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 : लोकसभा में हंगामा, अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्लीलोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया गया, जिस पर विपक्ष ने जमकर विरोध जताया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इसे “जबरन थोपा गया कानून” बताया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “आप लोग देश तोड़ना चाहते हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ बोर्ड में किसी भी गैर-मुस्लिम को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है।

सरकार का पक्ष: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक पेश करते हुए इसे मुस्लिमों के हित में सुधारात्मक कदम बताया। उनका कहना है कि वक्फ संपत्तियों का सही प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है।

विपक्ष की आपत्ति: कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षी दलों ने इसे संविधान के खिलाफ बताते हुए तीखी आलोचना की।

गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा, “विपक्ष देश को तोड़ने का काम कर रहा है। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल किया जाएगा। यह विधेयक सिर्फ वक्फ संपत्तियों के सही प्रबंधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है।”

विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएँ

अखिलेश यादव (सपा प्रमुख): “भाजपा वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा जमाने के लिए यह कानून ला रही है।”

गौरव गोगोई (कांग्रेस): “यह बिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन है। भाजपा को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी में कितने अल्पसंख्यक सांसद हैं?”

अनुराग ठाकुर (भाजपा सांसद): “वक्फ में पारदर्शिता जरूरी है। अब समय आ गया है कि इस कानून में बदलाव किया जाए।”

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने इस विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर यह विधेयक संसद में पारित होता है, तो वे सड़कों पर उतरेंगे।

भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि “यह कानून सुनिश्चित करेगा कि वक्फ संपत्तियों से प्राप्त आय मुस्लिम समाज के विकास और उनके कल्याण पर खर्च हो।”

क्या है वक्फ संशोधन विधेयक?

यह विधेयक वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन और अनियमितताओं को रोकने के लिए लाया गया है। सरकार का कहना है कि इससे वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग रुकेगा और मुस्लिम समाज को इसका वास्तविक लाभ मिलेगा।

सरकार इस विधेयक को जल्द से जल्द पारित कराने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्ष इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गर्मा सकता है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love