Fastblitz 24

खंडवा में बड़ा हादसा: गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे आठ लोगों की मौत

जहरीली गैस बनी मौत की वजह, गांव में शोक का माहौल

खंडवामध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन से पहले कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।

यह हादसा खंडवा जिले की छैगांव माखन तहसील के कोंडावत गांव में हुआ। गणगौर मैया के विसर्जन से पहले गांव के कुएं को साफ करने पांच लोग उतरे थे। जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो तीन और लोग उनकी तलाश में कुएं में उतरे, लेकिन वे भी वापस नहीं लौट सके। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर छैगांव माखन थाने की पुलिस टीम पहुंची। एंबुलेंस और क्रेन बुलवाकर बचाव कार्य शुरू किया गया। सात लोगों के शव पहले ही निकाल लिए गए थे, जबकि आठवें शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः रात 8:15 बजे अंतिम शव भी बाहर निकाला गया।

जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना शाम करीब 4 बजे मिली थी। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस बनी हुई थी, जिससे लोग बाहर नहीं निकल सके। बचाव के लिए उतरे अन्य तीन लोग भी इसी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किए। शवों को अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान निम्नलिखित रूप में की गई है:

1. राकेश पिता हरी

2. वासुदेव पिता आशाराम

3. गजानंद पिता गोपाल

4. मोहन पिता मंशाराम

5. अजय पिता मोहन

6. शरण पिता सुखराम

7. अनिल पिता आत्माराम (सभी निवासी कोंडावत)

8. अर्जुन पिता गोविंद (इनका शव रात 8 बजे निकाला गया)

इस दुखद घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की घोषणा भी की गई है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कुओं की सफाई या अन्य गहरी जगहों पर उतरने से पहले उचित सुरक्षा उपाय अपनाएं। जहरीली गैस की मौजूदगी की जांच के बिना कुएं में प्रवेश न करें। साथ ही, इस तरह के कार्यों में विशेषज्ञों की मदद लेने की सलाह दी गई है।

 

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज