जौनपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में दिए गए विवादित बयान के विरोध में क्षत्रिय समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज क्षत्रिय समाज के लोग शहर की सड़कों पर उतरे और जय भवानी, जय राणा सांगा के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। राजपूत सेवा समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा और सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि वीर शिरोमणि राणा सांगा का अपमान क्षत्रिय समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की कि रामजीलाल सुमन की संसद सदस्यता तुरंत रद्द की जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए

इस विरोध प्रदर्शन में राजपूत सेवा समिति के प्रमुख पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रत्नाकर सिंह, डॉक्टर नवाब सर्वेश सिंह, शरद सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Author: fastblitz24



