जौनपुर – जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी आंचल के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता सुनील गौतम ने थाना सिकरारा में प्रार्थना पत्र देकर अपनी बेटी के खोजबीन की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खपरहां सोनपुरा निवासी सुनील गौतम की 16 वर्षीय बेटी आंचल 30 दिसंबर 2024 की रात 11 बजे अपने कमरे से निकलकर कहीं चली गई। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसे इधर-उधर खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित पिता ने थाने में सूचना देकर उचित कार्रवाई की मांग की।

थाना सिकरारा पुलिस ने विविध कार्रवाई करते हुए मामले से जुड़े वांछित आरोपी महबूब अली पुत्र स्व. बेचन को गिरफ्तार कर लिया।

Author: fastblitz24



