Fastblitz 24

पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई में सुनीं फरियादियों की समस्याएं

जौनपुर: पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस कार्यालय में जन सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना गया। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक समझते हुए उचित समाधान निकालने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जन सुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याएं पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आईं, जिनमें भूमि विवाद, आपराधिक घटनाओं की शिकायतें, गुमशुदगी के मामले और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी मामलों में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यकतानुसार समाधान के लिए निर्देश प्राप्त किए।

पुलिस ने जनता से अपील की कि यदि कोई समस्या हो तो वे बेझिझक पुलिस कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर है

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज