Fastblitz 24

PM मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात: बैंकॉक में हुई 40 मिनट की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की मुलाकात

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। यह मुलाकात बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान हुई, जो दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

यह मुलाकात बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद पहली बार हुई।

प्रधानमंत्री मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली।

बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उपस्थित रहे।

चर्चा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा और कूटनीतिक संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।

बिम्सटेक सम्मेलन और भारत-बांग्लादेश संबंध

बिम्सटेक (BIMSTEC – बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग को बढ़ाने के लिए गठित एक क्षेत्रीय संगठन है। भारत और बांग्लादेश इसके प्रमुख सदस्य देशों में से एक हैं।

इस बैठक को भारत-बांग्लादेश संबंधों के संदर्भ में बेहद अहम माना जा रहा है। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला अवसर था जब दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व ने आमने-सामने बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भारत-बांग्लादेश संबंधों को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस बैठक के बाद माना जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता और विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज