जौनपुर: जफराबाद क्षेत्र में एक महिला के साथ लंबे समय से चल रहे अनैतिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति रोजगार के सिलसिले में मुम्बई में रहता है। इस दौरान पास के ही गांव का एक युवक उसके संपर्क में आया और प्रेमजाल में फंसा लिया। दोनों के बीच संबंध बन गए, जिसका फायदा उठाकर युवक ने महिला का एक अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बीते सात वर्षों से महिला का यौन शोषण करता रहा।

पति की वापसी से खुला राज
हाल ही में जब महिला का पति मुम्बई से घर लौटा, तो पीड़िता ने अपने साथ हो रही दरिंदगी की जानकारी दी। पति के सहयोग से महिला ने जफराबाद थाने में शिकायती तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया और शनिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस की सक्रियता से बढ़ा विश्वास
इस मामले में पुलिस की तत्परता और कार्रवाई ने लोगों में कानून पर विश्वास बढ़ाया है। पुलिस ने यह संदेश दिया है कि अपराध चाहे जितना भी पुराना या छुपा हुआ हो, न्याय जरूर मिलेगा।

Author: fastblitz24



