Fastblitz 24

प्रत्येक दशा में हो ससमय वेतन संबंधी बकाया भुगतान – अमित सिंह

जौनपुरउत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की एक अहम बैठक रविवार को जनपद जौनपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक ने किया। इस बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री एवं जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने वेतन संबंधी मुद्दों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है, जिससे शिक्षक मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन इस व्यवहार का पुरजोर विरोध करता है।

अमित सिंह ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों का बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो संगठन को लेखा कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में पहले ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एक पत्र लेखाधिकारी को सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।

बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिनमें निलंबित शिक्षकों की पत्रावलियों का लम्बे समय से लंबित रहना, पुस्तक वितरण में विभागीय अनियमितता आदि शामिल हैं। अमित सिंह ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निलंबन जांच/बहाली प्रक्रिया को तीन माह के भीतर पूरा किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस विषय पर भी जल्द ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विस्तृत वार्ता की जाएगी।

पुस्तक वितरण में अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं को टेंडर मिला है, वही विद्यालयों में पुस्तकें वितरित करें। कुछ ब्लॉकों में शिक्षकों पर बीआरसी से पुस्तकें उठाने का दबाव डाला जा रहा है, जो अनुचित है। संगठन इसका भी विरोध करता है।

बैठक के अंत में संगठन के संरक्षक राजीव रतन तिवारी को उनकी निष्कलंक और विशिष्ट सेवा पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
अर्चना सिंह (अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), रोहित यादव (जिला कोषाध्यक्ष), शैलेन्द्र सिंह (जिला संयुक्त मंत्री), दिवाकर चौहान (जिला उपाध्यक्ष), मृत्युंजय सिंह, अतुल सिंह, राजेश सिंह, संतोष सिंह बघेल, विशाल सिंह (जिला संगठन मंत्री), राम सिंह राव, प्रवीण सिंह, सुजीत सोनकर, मनोज सिंह (प्रचार मंत्री), संतोष बिंद, सरोज सिंह, सजल सिंह, गिरीश सिंह, अजित सिंह, रोहित सिंह, मुन्ना लाल यादव, उमेन्द्र सिंह, धनंजय मिश्र, अरविंद गिरी, धर्मेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, नीतीश सिंह, राम कृपाल यादव, प्रदीप सूर्या, स्वतंत्र कुमार, राजन सिंह, अमित अस्थाना, संतोष उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह, नवीन सिंह, सर्वेश सिंह, अमित मिश्रा, विवेक सिंह, अनुज कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज