Fastblitz 24

भारत विकास परिषद की नई शाखा का गठन

जौनपुरभारत विकास परिषद काशी प्रांत के दिशा-निर्देश में जौनपुर शाखा की अनुमति पर भारत विकास परिषद की एक नई शाखा का गठन मड़ियाहूं नगर में किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात “वंदे मातरम्” गीत गाकर बैठक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर परिषद के क्षेत्रीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल, रीजनल सचिव सेवा प्रवीण पटेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, प्रांतीय महासचिव प्रमोद दुबे तथा जौनपुर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल ने भारत विकास परिषद की स्थापना के उद्देश्य, कार्यों तथा समाज में इसके प्रभाव पर विस्तृत प्रकाश डाला।

रीजनल सचिव सेवा प्रवीण कुमार पटेल ने नई शाखा के गठन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। वहीं प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकेश कुमार ने सेवा एवं संस्कार से जुड़े परिषद के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

प्रांतीय महासचिव प्रमोद कुमार दुबे ने जौनपुर शाखा की स्वीकृति पर मड़ियाहूं में नई शाखा के गठन की घोषणा की। इस अवसर पर सर्वसम्मति से दिलीप जायसवाल को अध्यक्ष, मनोज कुमार केशरी को सचिव, मनोज कुमार गुप्ता को संयोजक-संपर्क तथा चंदन कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

जौनपुर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मड़ियाहूं में शाखा का विस्तार होने से सेवा और संस्कार के अनेक कार्यों का लाभ समाज को मिलेगा।

इस अवसर पर जौनपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, राजेंद्र निगम, ध्रुव जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, सुभाष सिंह, राजेश अग्रवाल, नीरज चौरसिया, हरप्रीत सिंह, पवन कुमार गुप्ता, भुवन विश्वकर्मा, नीरज विश्वकर्मा, हर्ष विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश मौर्य सहित परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन शिव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज