Fastblitz 24

समाजवादी पार्टी ने महापुरुषों की जयंती मनाकर दिया सम्मान का संदेश

जौनपुरसमाजवादी पार्टी जौनपुर इकाई द्वारा शनिवार को नगर के मियांपुर स्थित मंगलम लॉन में भारत के तीन महापुरुषों—महर्षि कश्यप, महाराजा निषादराज गुह्य और प्रियदर्शी चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की। यह आयोजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सम्पन्न हुआ।

समारोह का शुभारंभ उपस्थित समाजवादियों द्वारा महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सभी ने उनके विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने महापुरुषों के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि आदिवासी समाज के आराध्य महाराजा निषादराज गुह्य ऋंगवेरपुर के राजा थे, जिन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण को वनवासकाल के दौरान गंगा पार कराई थी। उनकी सेना ने लंका विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

उन्होंने आगे कहा कि महर्षि कश्यप ऋषियों में श्रेष्ठ माने जाते हैं, जिन्हें देवताओं का पिता कहा गया है। वे सदैव धर्मनीति पर चलने और समाज को नीति से जोड़ने का संदेश देते रहे

प्रियदर्शी सम्राट अशोक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे भारतवर्ष के महान सम्राट थे, जिनका साम्राज्य ईरान, बलूचिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार तक फैला हुआ था। वे न केवल कुशल शासक थे, बल्कि मानवता और धर्म के सच्चे रक्षक भी थे।

गोष्ठी को सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, राजेश यादव, राजकुमार बिंद, सुशील दुबे, राजेंद्र धनगर, मालती निषाद, हीरालाल विश्वकर्मा, उमाशंकर पाल, इरशाद मंसूरी, महेंद्र यादव नैपाल, डॉ. जंगबहादुर यादव, विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, रामू मौर्य सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया।

इस दौरान उमाशंकर पाल को जिला सचिव पद से प्रोन्नत कर जिला उपाध्यक्ष एवं आमिर खान को छात्र सभा का नगर अध्यक्ष नामित किया गया। दोनों का स्वागत जिलाध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल ने किया। कार्यक्रम की जानकारी जिला महासचिव आरिफ हबीब ने दी।

समारोह में मुन्ना मौर्य, गुलाब यादव, अनवारूल हक गुड्डू, जयप्रकाश यादव प्रिंसू, गुड्डू सोनकर, दिलीप प्रजापति, आनंद गुप्ता, धीरज बिंद, धर्मेंद्र सोनकर, प्रदीप पाल, सोनी सेठ, रामेश्वर निषाद, रामासरे यादव, दीपक विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज