जौनपुर ।सिरकोनी ब्लॉक के अंतर्गत न्याय पंचायत माधोपट्टी में शनिवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत भव्य रैली निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय राजेपुर द्वितीय से रैली की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराया जाए, ताकि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

रैली में न्याय पंचायत माधोपट्टी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षकों में उदय प्रताप यादव, सिन्द्धि कुमार सिंह, अमर बहादुर यादव, दिलीप कुमार, रमेश चंद्र यादव, संजीव यादव, संदीप शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, ऊषा सिंह, नवीन सिंह, सरिता सिंह, श्रेया सिंह, शशिकला, कविता सोनकर, कंचन देवी, सुरेंद्र कुमार यादव, अर्चना देवी एवं सुनीता यादव शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शीला यादव एवं सुनीता विश्वकर्मा तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार सेठ भी उपस्थित रहे। रैली के दौरान बच्चों को बिस्किट व पानी वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में नोडल शिक्षक संकुल रामकृष्ण विश्वकर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया
रैली के उपरांत बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें भी वितरित की गईं। इसके साथ ही अधिक से अधिक नामांकन के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय कजगांव, प्राथमिक विद्यालय चकताली एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरूहुरपुर में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया, जो बच्चों और अभिभावकों के लिए प्रेरणास्रोत रहा।

Author: fastblitz24



