जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस रविवार को सरकोनी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। आयोजन स्थल था जफराबाद कस्बे स्थित बाबा लाल दास मंदिर, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने एकत्र होकर पार्टी की विचारधारा, इतिहास और योगदान को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर पार्टी के मूल विचारों को स्मरण किया।

भाजपा नेता संदीप सेठ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “डॉ. मुखर्जी और पंडित दीनदयाल जी के ‘एकात्म मानववाद’ और राष्ट्रवाद के दर्शन आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं। जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास अधूरा रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में समग्र विकास की ओर तेज़ी से कदम बढ़ रहे हैं।
इस आयोजन में पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश जायसवाल, प्रवीण सिंह, सत्य प्रकाश सिंह करिया, संदीप अग्रहरी, शशिकांत पाठक, मनोज गुप्ता, सुशील मोदनवाल, विजय चौरसिया समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इसके अलावा जगत सिंह, शैलेश सेठ, चंद्रशेखर सरोज, चंद्रप्रकाश चौबे, राजेश सिंह, विंध्याचल शुक्ला, शशिकांत सिंह, विनय चौहान, शैलेंद्र बहादुर सिंह, सुधीर सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह आयोजन न सिर्फ पार्टी के इतिहास को याद करने का अवसर था, बल्कि संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं की निष्ठा और देश सेवा के संकल्प को दोहराने का भी मंच बना।
अगर चाहें तो इस खबर के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट या बुलेटिन स्टाइल रीकैप भी तैयार कर सकता हूँ।

Author: fastblitz24



