Fastblitz 24

आगजनी में सब कुछ खो चुके परिवार की मदद के आगे आई जौनपुर पुलिस

 जौनपुर: चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर जौनपुर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की। घटना दिनांक 04 अप्रैल 2025 की है, जब थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिलखनी में बच्चों के खेलने के दौरान अचानक मड़ाहा (कच्चा घर/झोपड़ी) में भीषण आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और घर में रखा अनाज, कपड़े, मवेशी और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवार आगजनी की इस घटना से बेघर और बेसहारा हो गया।

इस हादसे की सूचना मिलते ही जौनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस ने ना सिर्फ संवेदना जताई, बल्कि मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने का कार्य भी किया।

घटना के समय स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की। लोगों ने कहा कि जौनपुर पुलिस का यह कार्य सराहनीय और प्रेरणादायक है, जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास और मजबूत हुआ है।

चैत्र नवरात्रि जैसे धार्मिक अवसर पर जहां लोग पूजा-पाठ में लगे थे, वहीं पुलिस ने अपने कर्तव्यों से आगे बढ़कर पीड़ितों के दुख में भागीदारी निभाई। इस कार्य से पुलिस ने यह सिद्ध किया कि वह सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि जनसेवा और मानवीय सहायता में भी अग्रणी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज