जौनपुर: सनातन परंपरा के अनुरूप गांव की रक्षा, समृद्धि और सुख-शांति के लिए ग्राम देवता और ग्राम देवी की पूजा का आयोजन खानापट्टी गांव में धूमधाम से किया गया। यह आयोजन ग्रामोत्थान यज्ञ की कड़ी में ग्रामवासी दिनेश सिंह की प्रेरणा से संपन्न हुआ।
डीह नकटा बीर बाबा मंदिर परिसर में शनिवार को सुंदरकांड पाठ, भजन-कीर्तन और हवन-पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके पश्चात रात्रि में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित “ग्राम महोत्सव” की तर्ज पर गांव में भाईचारे और समृद्धि की भावना को जागृत करने हेतु किया गया। आयोजन से दो दिन पूर्व से ही ग्रामीणों ने मंदिर परिसर की सफाई व सजावट का कार्य आरंभ कर दिया था।
रविवार सुबह सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद पंडित महेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन-पूजन संपन्न कराया गया। यज्ञ में गांव के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने घरों से काला तिल, जौ व गुड़ लाकर आहुति अर्पित की।
गांव के सभी वर्गों के लोगों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। शाम को हुए विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
दिनेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, भाजपा नेता रोहित सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आनंद सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, अश्विनी सिंह, एडवोकेट अविनाश सिंह, त्रिवेणी सिंह (फौजी), प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह, पूर्व प्रधान बैजनाथ यादव, अरविंद सिंह, यदुनाथ सिंह, कमलेश सिंह, शरद सिंह, सौरभ सिंह, रणविजय सिंह, राधेश्याम पाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Author: fastblitz24



