जौनपुर: पुलिस जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत रविवार को मुंगराबादशाहपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
थाना मुंगराबादशाहपुर की पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव व उनकी टीम द्वारा प्रतापगढ़ से जौनपुर जाने वाले मार्ग पर इटहरा चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में एक 20 वर्षीय युवक छोटू खाँन और दूसरा 15 वर्षीय नाबालिग विपिन कुमार शामिल है, दोनों कैलीडीह गांव, थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ के निवासी हैं।


Author: fastblitz24



