19 वर्षीय युवती से सात दिन तक सामूहिक दुष्कर्म, 12 नामजद व 11 अज्ञात पर FIR, 6 गिरफ्तार
वाराणसी – वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। 19 वर्षीय युवती के साथ सात दिनों तक कई स्थानों पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं।

पीड़िता 29 मार्च को अपनी सहेली के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन 4 अप्रैल को ही घर लौटी। इस दौरान उसे अलग-अलग स्थानों पर कई युवकों ने जबरन नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया।
मां के अनुसार, 29 मार्च को राज विश्वकर्मा नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर लंका स्थित अपने कैफे ले गया और वहां रातभर दुष्कर्म किया। 30 मार्च को समीर और उसका दोस्त युवती को हाईवे की ओर ले गए और बाइक पर ही दुष्कर्म कर नदेसर में छोड़ दिया।
31 मार्च को सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर ने उसे मलदहिया के एक कैफे में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया।
1 अप्रैल को साजिद और उसके दोस्त ने युवती को एक होटल ले जाकर वहां पहले से मौजूद तीन लोगों के साथ दुष्कर्म कराया। वहां से निकलते समय इमरान नामक युवक ने फिर एक होटल में ले जाकर बलात्कार किया।
इसके बाद साजिद और उसके दो दोस्त उसे औरंगाबाद के एक गोदाम में ले गए, जहां जैब ने दुष्कर्म किया। फिर दो और लोगों ने एक कमरे में उससे बलात्कार किया। किसी तरह वहां से निकली युवती आईपी मॉल सिगरा के सामने पहुंची।
2 अप्रैल को राज खान और उसके दोस्त ने उसे चाउमीन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और फिर अस्सी घाट पर दुष्कर्म कर छोड़ दिया।
3 अप्रैल को सहेली के घर पहुंची युवती नशे के कारण बेहोश रही। शाम को निकली तो फिर दानिश और उसके दोस्त ने एक होटल में ले जाकर सोहेल, शोएब और एक अन्य के साथ मिलकर गैंगरेप किया। इसके बाद उसे चौकाघाट में छोड़ दिया गया।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं। युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

Author: fastblitz24



