Fastblitz 24

जौनपुर में कांग्रेस के नए जिला व शहर अध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह आयोजित

जौनपुर जनपद में कांग्रेस पार्टी द्वारा हिंदी भवन में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन एवं पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह और शहर अध्यक्ष आरिफ़ ख़ान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर जिले भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने फूल मालाओं से दोनों नेताओं का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गज़ब का उत्साह देखने को मिला। मंच से नेताओं ने संगठन को मज़बूत करने, जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने और कार्यकर्ताओं के बीच एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा, “हम सबको आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी के हित में एकजुट होकर काम करना होगा। जो जिम्मेदारी मुझे मिली है, उसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा। किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।”

शहर अध्यक्ष आरिफ़ ख़ान ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस का संगठनात्मक ढांचा मज़बूत किया जाएगा। “जल्द ही हर वार्ड में कार्यक्रम आयोजित कर वार्ड अध्यक्षों का मनोनयन किया जाएगा,” उन्होंने कहा। साथ ही यह विश्वास भी जताया कि “2027 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।”

इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से फैसल हसन तबरेज़, विशाल सिंह हुकुम, पंकज सोनकर, **आर.सी.

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज