Fastblitz 24

इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण: हटिया गांव को मिली नई सौगात

जौनपुर। जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हटिया गांव में सांसद निधि योजना के तहत कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया। सोमवार को सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर सड़क का विधिवत लोकार्पण किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि अच्छी सड़कें ग्रामीण विकास की रीढ़ होती हैं। मेरा संकल्प है कि क्षेत्र के सभी गांवों और गलियों में पक्की सड़कें बनवाई जाएं ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने आगे कहा कि जब सड़कें अच्छी होती हैं, तो न सिर्फ आवागमन सुगम होता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक विकास भी तेज़ी से होता है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान राकेश मौर्य, हीरालाल विश्वकर्मा, अरविंद कुमार पटेल, संदीप गिरी, दीपक आर. विश्वकर्मा, सोचन राम विश्वकर्मा, राम लखन गौतम, कपिल देव, मनोज मौर्य, शोभनाथ यादव, हरिशंकर यादव, सुबास गौतम, रवि शंकर यदुवंशी, राज बहादुर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज