Fastblitz 24

क्रिकेट विवाद में बवाल, जलालपुर पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार

जौनपुरजनपद जौनपुर के थाना जलालपुर क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच तनाव और मारपीट की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है

पुलिस  जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष जलालपुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद एवं कांस्टेबल सुरेश सिंह की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्रिकेट खेलते समय दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि वे आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। मौके पर जुटे लोगों व पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों पक्षों ने किसी की बात न मानते हुए लड़ाई पर आमादा हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 12 व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज