Fastblitz 24

नववर्ष सम्वत 2082 पर लायंस क्लब क्षितिज द्वारा भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन

डांडिया की थाप पर झूमे शहरवासी, विजेताओं को किया गया सम्मानित

जौनपुरलायंस क्लब क्षितिज द्वारा भारतीय नववर्ष सम्वत 2082, चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के अवसर पर भजन संध्या एवं भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन नगर के राजमहल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन प्रदीप सिंह ने की, जबकि मार्गदर्शन संस्थापक अध्यक्ष एमजेएफ शशांक सिंह रानू, एमजेएफ दिलीप सिंह, लायन जय कृष्ण साहू, एमजेएफ विष्णु सहाय, व लायन धर्मेंद्र सेठ का रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. रजनीकांत द्विवेदी द्वारा माँ दुर्गा की आरती व पूजा के साथ हुआ, इसके पश्चात मंडलाध्यक्ष लायन बलवीर सिंह बग्गा, पूर्व मंडलाध्यक्ष सीए सौरभ कांत, उपमंडलाध्यक्ष डॉ. अर्पण धर दुबे, जीएटी एरिया लीडर डॉ. क्षितिज शर्मा समेत अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा माँ दुर्गा की स्तुति की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में नीतू सिंह, चेतना साहू, दीपशिखा चौरसिया, शिल्पी जायसवाल, उमा गुप्ता और शिल्की श्रीवास्तव को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रतापगढ़ से आई अमर सुदामा ग्रुप की राधा-कृष्ण झांकी, महाकाल और माँ काली के रौद्र रूप के दर्शन और फूलों की होली ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

डांडिया व गरबा प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

 

राजेन्द्र राज व राहुल चंद्रा द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों पर आयोजित डांडिया और गरबा में महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

बेस्ट कपल डांडिया: प्रथम – विशाल एवं एकता बरनवाल, द्वितीय – अंजनी एवं सीमा चकवाल, तृतीय – शुभम एवं रूपाली गुप्ता

 

बेस्ट मेल डांस: प्रथम – शुभम गुप्ता, द्वितीय – प्रभात भाटिया, तृतीय – राजकुमार जायसवाल

 

बेस्ट फीमेल डांस: प्रथम – डॉ. प्रिया सिंह, द्वितीय – निशा कनौजिया

 

बेस्ट ड्रेस मेल: प्रथम – विशाल गुप्ता, द्वितीय – राकेश पुरोहित, तृतीय – गौरव सेठ

 

बेस्ट ड्रेस फीमेल: प्रथम – डॉ. आकांक्षा द्विवेदी, द्वितीय – समृद्धि सहाय, तृतीय – जूही सेठ

 

बेस्ट डांडिया डेकोरेशन: शाम्भवी सिंह

इस आयोजन में दीपक चांदनी साहू, सुनील व निशा कनौजिया, सीमा सहाय, यवनिका सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में नीतू सिंह, मधु रानी व प्रीति गुप्ता रहीं। संचालन लायन अतुल सिंह व संजय गुप्ता ने किया।

 

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज