जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक जिला स्तरीय बैठक मंगलम लॉन, मियांपुर में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की। बैठक का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 08 अप्रैल से 14 अप्रैल तक “संविधान और आरक्षण बचाओ गोष्ठी” का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के बीच जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब पीडीए की एकता और जागरूकता को बूथ स्तर तक ले जाने के लिए ‘पीडीए चर्चा’ कार्यक्रम निरंतर चलाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष मौर्य ने बैठक में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन कराने को लेकर सभी विधानसभा अध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बीएलए सूची के सत्यापन और सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल करते हुए एक मजबूत टीम तैयार करने का आह्वान किया।
बैठक में पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, दीपचंद राम, विवेक रंजन यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, रुखसार अहमद, महेंद्र यादव, कैलाशनाथ यादव सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने विचार रखे
विधानसभा अध्यक्षों में क्रमशः रामजतन यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, राम अकबाल यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, सूर्यभान यादव, पवन कुमार मंडल, डॉ. अमित यादव, सुशील श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव टाइगर सहित अनेक प्रतिनिधियों ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।
बैठक में आनंद पांडे को समाजवादी मज़दूर सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उनका स्वागत किया गया। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
मुख्य रूप से उमाशंकर पाल, नज़ीर अंसारी, इरशाद मंसूरी, भूपेश पांडे, आलोक त्रिपाठी लकी, अज़हर रहमान, दीपक विश्वकर्मा, बाबा पटेल, राजदेव पटेल, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, डॉ. जंगबहादुर यादव, मोहम्मद अली, कमलेश यादव, लक्ष्मीशंकर यादव, अनुभव यादव, सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का कुशल संचालन जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने किया।

Author: fastblitz24



