Fastblitz 24

थानाध्यक्ष ने ‘सिमरन इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर’ प्रतिष्ठान का किया भव्य उद्घाटन

जौनपुरस्थानीय थाना क्षेत्र के सामने एक नए व्यवसायिक प्रतिष्ठान ‘सिमरन इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर’ की भव्य शुरुआत हुई। प्रतिष्ठान का उद्घाटन तेज़ीबाजार थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को अब शादी-विवाह या घरेलू आवश्यकताओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर के सामान के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि उचित मूल्य पर उत्तम गुणवत्ता का सामान भी यहीं उपलब्ध हो सकेगा।

थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने आगे कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों में होना बहुत सराहनीय है। इससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

इस शुभ अवसर पर पुरोहित प्रमोद उपाध्याय ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ संपन्न कराया। दुकान के स्वामी ए.बी.एस. प्रधान विनोद सेठ एवं सन्नी सेठ ने आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया और सभी को जलपान कराकर सम्मानित किया।

उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी आवश्यकता अनुसार इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर की वस्तुओं की खरीदारी की। लोगों ने दुकान की साज-सज्जा, गुणवत्ता एवं उचित मूल्य की सराहना की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान कमलाकर मिश्र, कृपाकर मिश्र (पूर्व रेलवे अधिकारी), मनीष सिंह, पं. मुकेश मिश्र, जेपी सिंह, सुनील सिंह, अनुज, मोनू सोनी, राजन, शुभम, विजय यादव सहित अनेक स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज