रायबरेली – उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तंत्र साधना के नाम पर एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप एक तांत्रिक पर लगा है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना ऊंचाहार थाना क्षेत्र की है, जहां एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसकी सास और ननद उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थीं। पीड़िता का कहना है कि करीब एक सप्ताह पहले उसकी सास जबरन उसे एक तांत्रिक के पास झाड़फूंक कराने ले गई। वहां उसे तांत्रिक के कमरे में अकेला छोड़कर सास चुपचाप चली गई।

महिला के मुताबिक, तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के नाम पर अश्लील हरकतें करनी शुरू कीं और जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने यह भी दावा किया कि इस पूरी घटना में सास और ननद की भी मिलीभगत थी।
प्रारंभ में पुलिस ने इसे पारिवारिक विवाद बताकर केवल सास और ननद के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया था। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में तांत्रिक सुरेश के खिलाफ भी बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तांत्रिक को गदागंज के झोपनाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Author: fastblitz24



