जौनपुर – जौनपुर जिले की मड़ियाहूं पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ओएलएक्स फ्रॉड के जरिए लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जिनके पास से लूट की गई स्कूटी, मोबाइल, नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरोह ओएलएक्स पर फर्जी बाइक बेचने का झांसा देकर लोगों को बुलाता था और फिर सुनसान जगह पर लूटपाट करता था
वाराणसी निवासी सुधीर सिंह पुत्र स्व. राम कैलाश सिंह (निवासी मकान नं. 12/12 आवास विकास कालोनी, कबीरनगर, दुर्गाकुंड, थाना भेलूपुर) ने बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर एक सेकंड हैंड बुलेट बाइक देखी थी। इसी संबंध में उनकी मोबाइल नंबर 80814XXXXX से 72390XXXXX पर बातचीत हुई। बाइक की कीमत ₹1,40,000 बताई गई और कई दिनों तक बातचीत चलती रही।

दिनांक 30 मार्च 2025 को सुधीर सिंह को जलालपुर बुलाया गया, फिर मड़ियाहूं और अंततः मोकलपुर स्कूल के पास पहुंचने को कहा गया। वहां एक व्यक्ति मंदिर के पास उन्हें ले गया, लेकिन बाइक नहीं दिखाई और उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए उनकी स्कूटी (UP6SBN/5997), मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, स्मार्ट कार्ड, मेडिकल कार्ड, एटीएम व कैंटीन कार्ड आदि लूट लिए गए।
जब उन्होंने विरोध किया तो मनोज सोनकर पुत्र उमाशंकर निवासी लक्ष्मणपुर तरती, थाना नेवढ़िया, जौनपुर और तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने 01 अप्रैल 2025 को थाना मड़ियाहूं में मुकदमा दर्ज कराया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम ने 07 अप्रैल 2025 को रात 10:25 बजे ग्राम रजमलपुर पोखरे के पास से इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया

Author: fastblitz24



