Fastblitz 24

सड़क दुर्घटना में दो M.R (दवा प्रतिनिधि) की दर्दनाक मौत 

फर्रुखाबादकन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो दवा प्रतिनिधियों की मौके पर ही मौत हो गई। बरेली डिपो की एक रोडवेज बस ने समधन कस्बे के पास बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

  परिजनों में कोहराम 

मृतकों की पहचान फर्रुखाबाद के बढ़पुर आवास विकास कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय अनुराग सिंह और थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम आकलगंज निवासी 23 वर्षीय अक्षय कुमार के रूप में हुई है। दोनों एक दवा कंपनी में प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे और ड्यूटी के सिलसिले में बाइक से गुरसहायगंज जा रहे थे।

हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। यहां तक कि बस में सवार यात्री भी डर के मारे इधर-उधर भाग गए। सूचना मिलते ही समधन पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों की पहचान उनकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर की। शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों को सूचना देने पर वह मौके पर पहुंचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार बस चालक व कंडक्टर की तलाश की जा रही है।

यह हादसा एक बार फिर रोडवेज बसों की लापरवाही और तेज रफ्तार का नतीजा बन गया है, जिससे दो परिवारों के चिराग बुझ गए।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज