Fastblitz 24

आम के बाग में नग्न अवस्था में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

जौनपुरजिले के सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत उपाध्यायपुर गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास स्थित आम के बाग में एक युवक की नग्न अवस्था में लाश मिली। मृतक की पहचान अनुराग पंडित (34 वर्ष), पुत्र शिवबचन पंडित के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

परिजनों के अनुसार अनुराग मंगलवार शाम किसी मित्र के साथ थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर घर से निकला था। रात करीब 8 बजे उसकी अंतिम बार बातचीत अपने बड़े भाई अनुपम पंडित से हुई थी, जिसमें उसने जल्द लौटने की बात कही थी। लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

बुधवार सुबह लगभग 6 बजे, गांव से लगभग 200 मीटर दूर खुटहन थाना क्षेत्र के फतेगढ़ स्थित एक आम के बाग में अनुराग की नग्न अवस्था में लाश पड़ी मिली। शव मिलने की सूचना मिलते ही सरपतहां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि मृतक की प्रवृत्ति दबंग किस्म की थी और उसकी कई लोगों से पुरानी दुश्मनी थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान, सरपतहां थाना प्रभारी अमित सिंह अपने दल-बल के साथ पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।

फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज